महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। “नगर की सरकार आपके द्वार” मुहिम के तहत शुक्रवार सुबह 7 बजे महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी और नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अयोध्या के विभिन्न क्षेत्रों का व्यापक निरीक्षण किया। अपर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ के नेतृत्व में यह दल नियावां चौराहे पर इकट्ठा हुआ, जहां महापौर का पूर्व पार्षद बुद्धिपाल प्रजापति ने स्वागत किया।
कैंट रोड से शुरू हुआ निरीक्षण:
निरीक्षण की शुरुआत कैंट रोड पर चल रहे नाला सफाई कार्य से हुई, जहाँ जेसीबी और नाला गैंग मुस्तैद दिखे। महापौर ने यहाँ कुछ देर रुककर बातचीत की और फिर पाटेश्वरी बिहार की ओर बढ़े।
पाटेश्वरी बिहार में खड़ंजा ऊबड़-खाबड़ मिला और लोगों ने नालियों के मुख्य नाले से न जुड़ने की शिकायत की। महापौर ने सफाई निरीक्षक कमल कुमार को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। स्थानीय निवासी नवीन कुमार ने सड़क को आरसीसी में बदलने का आग्रह किया, जिस पर नगर आयुक्त ने पहले सीवर का काम पूरा कराने और तब तक खड़ंजे को मजदूरी के आधार पर ठीक करने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।
आशीष कौर ने तिलौजी की गली में कूड़ा डाले जाने की शिकायत की, जिसे महापौर ने स्वयं जाकर देखा। आर्य कन्या गली में इंडिया मार्का-टू हैंडपंप की जाँच की गई, जो सही पाया गया। राम के घर से जुड़ी टीम ने घरों में सप्लाई हो रहे पानी की गुणवत्ता जाँची, जिसमें टीडीएस 390 पाया गया, जो अच्छी गुणवत्ता का संकेत है। यहीं एक कुआँ पाटे जाने की शिकायत पर महापौर ने जीर्णोद्धार के निर्देश दिए।
आलोकपुरी और अन्य क्षेत्र:
आलोकपुरी कॉलोनी में सड़क मरम्मत के निर्देश दिए गए। रामपथ से डॉ. पीके श्रीवास्तव के मकान तक जलभराव की समस्या के निदान के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया गया। कंधारी बाजार-आर्य कन्या रोड के नाले को रामपथ से जोड़ने का निर्देश भी दिया गया। आलोकपुरी में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन टीम के 10 दिन से न आने की शिकायत पर नगर आयुक्त ने जाँच के आदेश दिए। डॉ. अलका सिंह की गली से होते हुए दल बेदी आइसक्रीम पहुंचा, जहाँ नाले पर पुलिया की टूटी दीवार देखकर पुनर्निर्माण के लिए पत्रावली तैयार करने को कहा गया। स्थानीय निवासी मानुल्ला ने अपनी पत्नी की दिव्यांगता का हवाला देकर आवास की माँग की। व्यापारी सुरेश कुमार ने अलका टावर में 300 दुकानें होने के बावजूद अग्निशमन व्यवस्था न होने की शिकायत दर्ज कराई। महापौर ने रिकाबगंज हनुमानगढ़ी तक निरीक्षण किया और नाले को मुख्य नाले से जोड़ने का निर्देश दिया।
इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएम शुक्ल, सहायक अभियंता जलकल जयकुमार, सफाई निरीक्षक राजेश वर्मा, पूर्व पार्षद राम आशीष निषाद, पार्षद रमाशंकर निषाद सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह निरीक्षण शहर की स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।