महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। फटिक शिला स्थित श्री राम नाम आश्रम में पूज्यपाद संत रामाज्ञा दास महाराज की छठी पावन पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन गुरु जी श्री शुकदेव दास महाराज के देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर रामानंद दास महाराज राम उदार दास महाराज बृजनंदन दास महाराज हरिदास महाराज नंदकुमार दास महाराज एवं विद्यानंद दास महाराज और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर पूज्य महाराज श्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।