बस्ती, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल के साथ जनपद के विकास खण्ड, परसरामपुर के ग्राम पंचायत रिधौरा में निर्माणधीन चेक डैक एवं ग्राम नागपुर कुंवर में स्थित गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत रिधौरा में निर्माणाधीन चेक डैक के निरीक्षण मे उन्होंने पाया कि चेक डैम का निर्माण मनरेगा योजना के अन्तर्गत करवाया जा रहा है तथा निर्माण कार्य 90 प्रतिशत हो गया है।उन्हें अवगत कराया गया कि चेक डैम बनने से आसपास के किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। इसके अतिरिक्त घाघरा नदी के रानीपुर, विक्रमजोत से ग्राम पंचायत दुफेड़ी स्थित मखौड़ाधाम मनवर नदी तट पुनरूद्धार कराये जाने की चर्चा की गयी। अभिलेख को देखा गया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिया कि राजस्व कर्मी व सिंचाई विभाग खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर पुनरूद्धार का कार्य करायेंगे एवं राजस्व कर्मी द्वारा किसानों की भूमियों, तालाब, ताल आदि के अभिलेख का परीक्षण कर लिया जाय, यदि किसानों की भूमि पुनरूद्धार में आती है, तो उसे चेंज करवाकर उन्हें उपजाऊ भूमि दे दी जायेगी।
उन्होंने ग्राम नागपुर कुंवर में स्थित गौशाला के निरीक्षण मे दैनिक पंजिका का अवलोकन किया तथा दैनिक पंजिका अद्यतन पाया गया। कर्मचारियों को माह जून, 2025 तक का मानदेय दिया गया है। उन्होंने पाया कि गौशाला में कुल 70 पशु है, गौशाला के चारों ओर बाउन्ड्रीवाल बनी हुई है, गौशाला अच्छी बनी है एवं गौशाला के जानवर तन्दुरूस्त है। हरा चारे व भूसा की पर्याप्त व्यवस्था है। एक जानवर का एक्सीडेन्ट हो गया था, जिसका उपचार चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है, जिसके स्वास्थ्य में सुधार है। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि एक्सीडेन्टल जानवर का इलाज ठीक ढंग से करवाकर ठीक करवाया जाय। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————