बस्ती 1अगस्त पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के तहत होने वाले आवेदन आदि के लिए समय सारणी जारी की गई है, जिसके अनुरूप ही शिक्षण संस्थाओं को काम करना होगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के तहत मास्टर डाटा अपडेट करने की तिथि 13 अक्तूबर तक की गई है। संस्थान के लॉगिन से अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर है। इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर निर्धारित की गई है। संस्थाओं द्वारा अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर हैं। दसवीं के समस्त विद्यालय अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही पूर्ण करें। साथ ही अपात्र छात्रों के डाटा को रिजेक्ट कर दें तथा समस्त पात्र छात्रों का डाटा अपने लॉगिन से अग्रसारित करें। यदि संस्था स्तर पर पात्र छात्रों का डाटा अवशेष पाया जाता है तो संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
—