बस्ती। बस्ती-फैजाबाद मार्ग पर तिलकपुर के निकट वेतन न दिये जाने के विवाद को लेकर सोमवार को दूसरे दिन भी रिलांयस पेट्रोल पम्प के वेन्डर विनीत तिवारी पेट्रोल पम्प के कर्मचारियोें के साथ धरने पर बैठे रहे। विनीत तिवारी का कहना है कि कम्पनी ने जो वायदा किया था उसे पूरा नहीं किया है। धरने पर बैठे विनीत तिवारी ने बताया कि उन्होने कम्पनी के अधिकारियों से संवाद बनाया, समस्या के निराकरण की मांग किया किन्तु सत्तापक्ष के कुछ लोगों के इशारे पर मामले को लटकाया जा रहा है।
विनीत तिवारी ने आरोप लगाया कि कप्तानगंज पुलिस सत्तापक्ष के राजनीतिक दबाव में मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। रिलायंस ब्रिटिश पेट्रोलियम के स्टेट हेड अतुल कांवले को मामले की जानकारी दी गई है। अतुल कांवले ने मामले के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है