पावन श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा अन्तर्जनपदीय बहराइच-सीतापुर बार्डर स्थित चहलारी घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया 

बहराइच ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) आज दिनांक 10.07.25 को श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच व पुलिस अधीक्षक महोदय सीतापुर द्वारा अन्तर्जनपदीय बहराइच-सीतापुर बार्डर स्थित चहलारी घाट का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी । निरीक्षण के दौरान दोनों जनपदों के उच्चाधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए गए हैं । यात्रा के दौरान बहराइच-सीतापुर मार्ग से होकर जाने वाले कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा हेतु उचित प्रबन्ध किये जाने के सम्बन्ध में आपसी समन्वय स्थापित कर सूचनाओं के आदान-प्रदान व स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर क्षेत्र की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को पुख्ता करने हेतु निर्देश दिये गये हैं । साथ ही सावन मास के अवसर पर स्थानीय मंदिरों में भी जल चढ़ाने हेतु श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि होती है जिसके लिए पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं तथा यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु निम्नलिखित प्रमुख प्रबंध किए गए हैं:-

 

– रूट प्लानिंग एवं क्षेत्र विभाजन: समस्त यात्रा मार्गों का स्थलीय भ्रमण कर उन्हें उपयुक्त रूप से विभाजित किया गया है ताकि त्वरित एवं प्रभावी पुलिस व्यवस्था लागू की जा सके।

 

– निगरानी एवं नियंत्रण: यात्रा मार्गों पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की गई है, जिससे भीड़ नियंत्रण व संभावित आपात परिस्थितियों पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।

 

– शिविर स्थापना एवं एम्बुलेंस व्यवस्था: श्रद्धालुओं की सुविधा एवं आकस्मिक चिकित्सा आवश्यकता की पूर्ति हेतु प्रमुख स्थानों पर शिविर स्थापित किए गए हैं, जहाँ प्राथमिक चिकित्सा व जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

 

– विशेष यातायात व्यवस्था: मुख्य मार्गों पर यातायात को व्यवस्थित रखने हेतु डायवर्जन व वैकल्पिक रूट चिन्हित किए गए हैं। यातायात पुलिस की विशेष टीमें क्षेत्र में सक्रिय रहेंगी।

 

– विभिन्न जनपदीय इकाइयां, अभिसूचना तंत्र व सोशल मीडियाः कांवड़ यात्रा को सुरक्षित व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपदीय इकाइयों को सतर्क किया गया है तथा साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी सतर्क निगरानी हेतु निर्देशित किया गया ।

 

– जन सहयोग की अपील: यात्रा के दौरान आमजन से शांति, संयम एवं सहयोग बनाए रखने की अपील की जाती है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना निकटतम पुलिस अधिकारी को देने का आग्रह किया गया है।

 

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जनपदीय पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा की गरिमा व श्रद्धा को बनाए रखते हुए समस्त संभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि यात्रा शांतिपूर्ण, सकुशल व सुरक्षित सम्पन्न हो सके। मौके पर दोनों जनपदों के उच्चाधिकारीगण मय पुलिस बल मौजूद रहे ।