एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की नई शाखा का खलीलाबाद में हुआ भव्य शुभारंभ

जितेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर, खलीलाबाद। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने अपने सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए खलीलाबाद के बनियानी मोहल्ले में अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया। इस शाखा का उद्घाटन एसबीआई लाइफ के क्षेत्रीय निदेशक अश्वनी शुक्ला (लखनऊ) ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल और भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष इंद्र बहादुर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिक, व्यवसायी वर्ग और एसबीआई लाइफ से जुड़े कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।

उद्घाटन के मौके पर क्षेत्रीय निदेशक अश्वनी शुक्ला ने कहा कि “SBI लाइफ एक भरोसेमंद और विशाल नेटवर्क वाला जीवन बीमा प्रदाता है, जो लगातार मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और दीर्घकालिक रणनीति के माध्यम से ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं दे रहा है।” उन्होंने बताया कि कंपनी का उद्देश्य हर वर्ग के व्यक्ति तक बीमा की पहुंच बनाना है।

वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक देवव्रत त्रिपाठी ने कहा, “सरकार की मंशा है कि हर नागरिक जीवन बीमा से सुरक्षित हो। एसबीआई लाइफ उसी उद्देश्य को लेकर लोगों तक पॉलिसी पहुंचाने का काम कर रही है।”

नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने कहा, “अब लोगों को बीमा संबंधित कार्यों के लिए बैंकों की लंबी लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं होगी। नई शाखा से शहरवासियों को समयबद्ध और सरल बीमा सेवाएं मिल सकेंगी।”

कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को बुके और साल भेंट कर बीमा सेवा को आमजन तक पहुंचाने की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर जिले के कई गणमान्य नागरिक, के साथ यूपी क्षेत्र प्रबंधक रवि श्रीवास्तव, भारत सोलंकी क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ शाखा ,प्रबंधक शैलेश पाठक ,बृजभूषण कुमार ,साहिल खान ,जगदीश चंद् ,गुलाम अली, विजय त्रिपाठी सहित जिले के व्यवसायी, समाजसेवी और बीमा एजेंट भी मौजूद रहे।