महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम । श्री सीताराम अखिल कोटि ब्रह्मांड नायक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामजी की जन्मभूमि अयोध्या धाम में इस वर्ष गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। परम तपस्वी संत श्री आत्मानंद दास जी महात्यागी (नेपाली बाबा) के तत्वावधान में 10 जुलाई 2025, दिन गुरुवार को एक दिव्य गुरु दर्शन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त शिष्यगण, श्रद्धालु भक्तगण और गुरुजन एक साथ गुरु पूजन कर पुण्य के भागी बनेंगे। कार्यक्रम विवरण । गुरु-गुरु पूजन: प्रातः 9 बजे से हवन: प्रातः 11 बजे से विशाल भंडारा: दिन में 12 बजे से आयोजकों ने बताया कि शिष्यों के कल्याण हेतु गुरु महिमा का संदेश दिया जाता है कि गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु में परमात्मा का दर्शन होता है। इस दिन गुरु चरण रज अवश्य ही शिष्य को धारण करना चाहिए, जिससे उनके परिवार में सुख, शांति, समृद्धि और सम्पित्त की प्राप्ति होती है। इसी पावन अवसर पर इस वर्ष गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर इस विशेष उत्सव का आयोजन किया गया है। समस्त धर्मप्रेमी महानुभावों से निवेदन है कि वे इस महोत्सव में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।