भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ किया वृक्षारोपण  

नौतनवां (महराजगंज) एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 के तहत बुधवार को नौतनवां नगर में स्थिति खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण में और सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल अपने कार्यकर्ताओं और नगर के सम्मानित नागरिकों के साथ एक पेड़ मां के नाम थीम के आधार पर पीपल के वृक्ष का पौधारोपण किया।

इस दौरान भाजपा के सुधांशु वर्मा व राजन वर्मा, संतोष जायसवाल ,शत्रुघ्न जायसवाल ,ओमप्रकाश वर्मा श्याम मंदिर के अध्यक्ष पवन बेरीवाल, अजय अग्रवाल, दिनेश खेतान ,गोपाल पोद्दार, कमल पोद्दार , सत्यनारायण अग्रवाल, निखिल वर्मा विद्यालय के प्राचार्य जन्मेजय सिंह और विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक मौजूद रहे।