बस्ती। डिस्टिंटटिव हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन बस्ती “डीएचओ” की ओर से मालवीय रोड स्थित होटल में “वैश्विक स्वास्थ्य में डीएचओ की भूमिका” विषय पर गोष्ठी तथा जिला कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यक्रम में संघठन के द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों और सभी वर्गों के स्वास्थ कर्मियों को एक बैनर पर लाने पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार ने कहा कि डीएचओ का उद्देश्य स्वास्थ्य को बेहतर बनाना, स्वास्थ्य सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाना व एक रोगमुक्त स्वस्थ समाज की संरचना करना है, साथ ही यह एक राष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य संस्था है जिसका अर्थ है विशिष्ट स्वास्थ्य संगठन। नाम की तरह ही यह विशिष्टता लिए हुए हैं। इसमें चिकित्सा के 6 फोरम को सम्मिलित किया गया है, जिसमें एलोपैथी फोरम, आयुष फोरम ,फार्मेसी फोरम, नर्सिंग फोरम, टेक्निशियन फोरम, नेचुरोपैथी योगा और विपश्यना फोरम शामिल है। इसमें ये छह फोरम साथ मिलकर काम करते हैं और एक सिस्टम का निर्माण करते हैं।
देश के कई प्रांतों में यह संस्था विगत 4 वर्षों से इस दिशा में अनवरत काम कर रही है और निरंतर प्रयासरत है।डीएचओ के तत्वाधान में अब तक लगभग 1500 निशुल्क कैंप कराए गए हैं जो अनवरत जारी हैं। जिसके अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा शिविर, निशुल्क नेत्र शिविर साथ ही कुछ शैक्षिक और जागरूकता कार्यक्रम भी शामिल किए जा रहे हैं। संस्था को विस्तारित करने और इस संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिला कार्यकारिणी बस्ती का गठन किया गया है। जिसमे समाजसेवी डॉ वीके वर्मा को आयुष फोरम के प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया गया है। बस्ती में डॉ विजय गौतम को एलोपैथ फोरम के जिला अध्यक्ष, डॉ अजीत कुशवाहा को आयुष फोरम के जिला अध्यक्ष, डॉ राजेश कुमार मौर्य को फार्मेसी फोरम के जिलाध्यक्ष, कृष्ण मोहन मौर्य को टेक्नीशियन फोरम के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई हैं। सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संस्था का मेडल पहना कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत व सम्मान करते हुए आग्रह किया कि वह शीघ्रातिशीघ्र नए सदस्यों को जोड़कर टीम का गठन करें और इस संगठन को विस्तारित करने तथा संस्था के उद्देश्यों को सकारात्मक दिशा में अग्रसर करने में अपनी भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर डॉ मुशक्किर हुसैन, डॉ विजय शंकर, डॉ मेजर आरके प्रसाद, डॉ अमरनाथ, डॉआसिफ, डॉ शोभा वर्मा, डॉ केआर खान, एस के यादव, डॉ अजीजुर्रहमान, आदर्श मौर्य, मनीराम मौर्या, रामेश्वर पवन, डॉ अविनाश, डॉ प्रवीण चौधरी, डॉ राजेश कुमार मौर्य, कृष्ण मोहन मौर्य, डॉ रमेश चंद्र यादव, डॉ राजाराम मौर्य, डॉ राम गोपाल चौधरी, डा.रेनू कनौजिया, अखिलेश कनौजिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।