रामनगरी अयोध्या में भाजपा नेता उदयलाल भड़ाना का 48वां जन्मोत्सव भव्य रूप से होगा सम्पन्न

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । रामनगरी अयोध्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता व राजस्थान के भीलवाड़ा से विधायक उदयलाल भड़ाना का 48वां जन्म महोत्सव अत्यंत भव्य एवं दिव्य रूप में मनाया गया। इस अवसर पर भीलवाड़ा सहित राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। भक्तों की आस्था और उत्साह देखते ही बन रहा था। अनुमान है कि 5100 से अधिक श्रद्धालु जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। उनके भोजन, प्रसाद, आवास व दर्शन की व्यापक व्यवस्थाएं की गईं हैं। पूरे दिन भक्तमाल आश्रम में भजन-कीर्तन, यज्ञ, पूजन और प्रवचन का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी, कनक भवन, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, और सरयू घाट पर दर्शन पूजन कर अपने नेता के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की प्रार्थना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने न केवल भाजपा और नेता उदयलाल भड़ाना के लिए, बल्कि देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए भी प्रभु श्रीराम से कामना की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय संत, सामाजिक कार्यकर्ता व कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। जन्मोत्सव के इस आयोजन ने रामनगरी में भक्तिभाव का वातावरण और अधिक प्रगाढ़ कर दिया।