शिव मंदिर महादेवपुर मे रास्ते की समस्या होगी दुर। शुरू हुआ विधायक निधि से मंदिर मार्ग का सीसी रोड निर्माण।

पौली।
बिकास खण्ड पौली के शिव शक्ति धाम महादेव पुर मे मंदिर तक आने जाने मे काफी परेशानियों का सामना करना पडता था शिव रात्रि के समय सेवक मंडल के आह्वान पर पहुंचे विधायक गणेश चंद चौहान ने मंदिर तक पहुंचने के लिए अपने निधि से सीसी रोड निर्माण कराने की घोषणा किया था जिसका संग्यान लेते  हुए बृहस्पतिवार को सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू हो गया।
विधायक गणेश चंद चौहान ने बताया कि पीच मार्ग से मंदिर परिसर तक 325 मीटर सड़क कार्य होना शुनिश्चित है मंदिर के लिए हम हमेशा तैयार रहते हैं जो भी जरूरत पड़ेगी वह सहयोग किया जाएगा।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह  ने बताया कि सावन माह में मंदिर पर जलाभिषेक रुद्राभिषेक कथा करही और धार्मिक कार्यों के लिए तमाम लोगों का आना-जाना लगा रहता है धन पहले ही आवंटित हो गया था आज काम शुरू करा दिया गया दो से तीन दिन में कार्य पुर्ण हो जाएगा।
इस मौके पर सुनील सिंह,प्रदीप पाल, राहुल तिवारी, नरसिंह प्रजापति, अर्जुन नायक,सुबाष अग्रहरी, जितेंद्र कुमार गुप्ता, अशोक प्रजापति, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।