जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र माझा कम्हरिया एवं अन्य क्षेत्रों का किया भौतिक निरीक्षण 

अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने सरयू नदी के जलस्तर के बढ़ने के कारण संभावित कटान के दृष्टिगत संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र माझा कम्हरिया एवं अन्य क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी आलापुर को संभावित बाढ़ के दृष्टिगत संबंधित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने तथा बाढ़ से संबंधित समस्त तैयारी को पूर्व मे ही पूर्ण रखने के निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अराजी देवारा में निर्माणाधीन बाढ़ राहत शिविर का भौतिक निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य के धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की एवं कार्यदाई संस्था को निर्धारित समयावधि में समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। राहत शिविर परिसर में इंटरलॉकिंग, बेंच लगवाने तथा बाउंड्रीवॉल बनवाने के निर्देश दिये। उन्होंने बाढ़ राहत शिविर बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए। शिविर के संपर्क मार्ग बनाए जाने हेतु पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किये। उन्होंने वर्षा काल को दृष्टिगत रखते हुए निर्माणाधीन बाढ़ राहत शिविर में किचन, शौचालय के साथ-साथ विद्युत एवं पेयजल जैसी आधारभूत सुविधाओं को प्राथमिकता पर पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे बाढ़ आने पर बाढ़ प्रभावितों को राहत शिविर में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें।इस दौरान मौके पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ0 सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी आलापुर, तहसीलदार आलापुर एवं संबंधित थाना के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।इसके उपरांत जिलाधिकारी ने नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जन सामान्य एवं व्यापारीगण की समस्याओं को जाना। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत आलापुर को इंडस्ट्रीज क्षेत्र सहित संपूर्ण नगर पंचायत में रोस्टर के अनुसार निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं अन्य लोगों के साथ बैठक कर लो वोल्टेज की समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को मार्गों के किनारे इंटरलॉकिंग के गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय के संपर्क मार्ग को मंडी समिति से समन्वय नियमानुसार नगर पंचायत में दर्ज कर नियमानुसार रोड को बनाने की कार्रवाई पूर्ण करते हुए शीघ्र रोड को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को नगर पंचायत क्षेत्र में संपत्ति रजिस्टर तैयार कर उसे ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए। चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु आठ–आठ घंटे की शिफ्टवार कार्मिकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। कल्याण मंडपम के बेहतर संचालन हेतु नियमानुसार की टेंडरिंग प्रक्रिया के माध्यम से आउटसोर्सिंग से संचालित कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि तहसीलदार से समन्वय कर मुख्य मार्ग को चौराहा एवं आदि स्थानों पर अतिक्रमण को हटावाया जाए। उन्होंने स्ट्रीट वेंडर्स /दुकानों के पास डस्टबिन रखवाने, उसका उपयोग सुनिश्चित कराने तथा रात्रि सफाई का अभियान चला कर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन *अमृत सरोवर* के बंद कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यकारी संस्था/ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ,उपजिलाधिकारी आलापुर, तहसीलदार आलापुर, अध्यक्ष नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर उपस्थित रहे।