बस्ती 31 जुलाई थाना कलवारी पुलिस द्वारा लड़की को भगाने के मामले में संबंधित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सद्दाम पुत्र साबित निवासी ग्राम जितुवारपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र लगभग 21 वर्ष के खिलाफ एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला थाने में दर्ज हुआ था इनकी तलाश पुलिस को कई दिनों से थी उप निरीक्षक सुनील कुमार गौड़ थाना कलवारी तथा हेड कांस्टेबल जगत नारायण यादव ने इन को चमनगंज चौराहे के पासगिरफ्तार कर लिया।