अंबेडकर नगर।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ”CM DASHBOARD” के माध्यम से विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विकास से संबंधित विभागों यथा समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, महिला कल्याण, मत्स्य ,दिव्यांगजन सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायती राज, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, श्रम विभाग, कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सहित अन्य विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की विंदुवार गहन समीक्षा की। उन्होंने जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उपरांत अंतर्गत विभागीय पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी विकास से संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार के लापरवाही पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर जिन-जिन विभागों एवं योजनाओं में रैंकिंग की स्थिति अच्छी नहीं है उनको विशेष ध्यान देने के साथ ही समस्त विभागों को निरंतर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए जिससे प्रदेश स्तर पर जनपद की रैंकिंग में और सुधार आए और शासन के मंशानुसार जनसामान्य तक योजनाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित हो।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला , परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।