महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम । रामनगरी अयोध्या के प्रसिद्ध वैद्य जी के मंदिर में पूर्व महंत एवं पूर्व आचार्य राम शरण दास महाराज की 44वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन राम चरण दास वैद्य धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट एवं मंदिर के वर्तमान महंत राजेंद्र दास महाराज के नेतृत्व में संपन्न हुआ। महंत राजेंद्र दास महाराज ने बताया कि पूर्व महंत राम शरण दास महाराज की पुण्यतिथि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अयोध्या के अनेक विशिष्ट संत-महंत उपस्थित हुए और उन्होंने महंत को पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के अंतर्गत मंदिर में पधारे सभी संत-महंतों का अंगवस्त्र व दान-दक्षिणा देकर सम्मान किया गया। सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को कृतार्थ किया। इसके अतिरिक्त, मंदिर के शिष्य और भक्तों की भारी भीड़ ने भंडारे में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने पूर्व महंत के जीवन से प्रेरणा लेकर धर्म और सेवा के पथ पर चलने का संकल्प लिया। संपूर्ण आयोजन भक्ति, श्रद्धा और अध्यात्म से परिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
राम चरण दास वैद्य धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि ट्रस्ट अयोध्या में गौ सेवा, विद्यार्थी सेवा, संत सेवा के साथ-साथ आने वाले भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन और विश्राम की सुविधा भी प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि यह ट्रस्ट गुरु के इस आदेश का पालन करता है कि अयोध्या में आने वाला प्रत्येक भक्त भगवान राम का रूप है, और उनकी सेवा करने से ही पुण्य फल प्राप्त होता है। इस अवसर पर अयोध्या के विशिष्ट साधु-संत, महंत एवं भक्तगण उपस्थित रहे।