बस्ती 30 जुलाई कबीरूद्दीन जो मोहल्ला दरिया खा के रहने वाले उनके बड़े लड़के इनामुर रहमान उर्फ चांद भाई का लखनऊ में इलाज के दौरान इंतकाल हो गया इस पर समाजसेवी नोमान अहमद ने दुख प्रकट किया है उन्होंने कहा कि इनामुर रहमान उर्फ चाँद भाई बड़े ही सज्जन किस्म के व्यक्ति थे और सभी से हंसी खुशी मिलकर रहते थे वह काफी दिनों से बीमार थे उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था उनके छोटे भाई कांग्रेश पार्टी के शहर अध्यक्ष सलाहुद्दीन ने भी दुख प्रकट किया है