पौली। विकास खण्ड पौली के ग्राम प्रधानो ने बुधवार को कम्प्यूटर आपरेटर के खिलाफ समय से कार्य न करने का आरोप लगाते हुए से लिखित शिकायत किया।
ग्राम प्रधानो ने बताया कि कार्यालय में तैनात कंप्यूटर आपरेटर की कार्यशैली ठीक नही है। मस्टरोल,स्वकृति कार्य की आई डी ,ग्राम पंचायतो के रिजेक्ट खातो मे गलत फिडिंग, डिमान्ड के अतिरिक्त जाबकार्ड का मस्टरोल जारी करना ,एपीओ व बीडीओ के हस्ताक्षर व आदेश के बाद कार्य नही किया जाता है। जिससे हम ग्राम प्रधानो का कार्य समय से नही हो पाता है। मामले को संज्ञान मे लेते हुए व बीडीओ आनन्द कुमार ने कम्प्युटर आपरेटर से स्पष्टीकरण माँगा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान मुकेश यादव ,अताउलहक, अद्या प्रसाद,महेन्द्र यादव,वहीद, प्रेमशिला,राजन पान्डेय ,कुलदीप चौहान,रामबूझ, चन्दशेखर यादव , जोखू यादव, रमेश यादव,कल्पनाथ यादव, रामसजीवन यादव, राकेश नायक, डिम्पल सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post Views: 84