थाना महुली के कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों ने उठाया चौंकाने वाला कदम

अब करेंगे समाज सेवा, अपराध से तोड़ा नाता

 

जितेन्द्र पाठक

 

संतकबीरनगर, जिले में उस वक्त हर कोई हैरान रह गया, जब थाना महुली के दर्जनों आपराधिक मामलों में लिप्त कुख्यात हिस्ट्रीशीटर थाने पहुंचकर अपराध छोड़ने की शपथ लेते दिखे।

इनका कहना था — “अब नहीं चाहिए हमें अपराध की दुनिया… अब निभाएंगे समाज की जिम्मेदारी!”

 

थाना प्रभारी रजनीश राय की मौजूदगी में इन कुख्यातों ने अपराध से तौबा कर समाज में शांति और सद्भाव का संकल्प लिया।

शपथ लेने वालों में शामिल रहे:

संजय यादव (निवासी कोदवट)

शिवनाथ यादव (निवासी पानाराम)

इंद्रदेव चौधरी (निवासी महेनिया)

नरसिंह चौधरी (निवासी घोरहट)

 

इन सभी ने भरोसा दिलाया कि वे अब त्योहारों की सुरक्षा से लेकर समाज में सौहार्द बनाए रखने तक प्रशासन को पूरा सहयोग देंगे।

 

थाना प्रभारी रजनीश राय ने कहा:

“हर इंसान को दूसरा मौका मिलना चाहिए, बशर्ते उसकी नीयत साफ हो। ये पहल समाज के लिए एक नई रोशनी है।”

 

थाने की यह ऐतिहासिक पहल न सिर्फ प्रशासन के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, बल्कि समाज को भी एक मजबूत संदेश दे रही है — सुधार संभव है!

 

स्थानीय लोगों ने भी की इस कदम की सराहना, कहा – अब अपराधियों में कानून का खौफ और सुधार की चाह दोनों दिख रही है।

 

अब देखना होगा कि ये “पूर्व अपराधी” अपने संकल्प पर कितना टिक पाते हैं, लेकिन आज की यह तस्वीर वाकई बदलते वक्त की गवाही दे रही है।