बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई, अध्यक्षता करते हुए उन्होंने ने कहा कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और व्यवधान पैदा करने वालों को शक्ति से निपटा जाएगा, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह ने त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने की अपील की कहा की जिला प्रशासन सदैव आपके साथ है, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि हमारे पुलिस के जवान सीसीटीवी कैमरा ड्रोन कैमरा की निगरानी में मोहर्रम, कावड़ यात्रा त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं, हम आपके साथ हैं, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने विस्तार पूर्वक गत वर्ष के कार्यक्रमों के दौरान उत्पन्न हुए मसलों को बताते हुए आगामी त्योहारों में इसकी पुनरावृत्ति न किए जाने की बात कही, बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे ताजिया दारों ने अपनी बात रखी, क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह सहित, नगरपालिका, हाईवे, बिजली विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के लोग मौजूद रहे, भारत स्काउट गाइड/ सिविल डिफेंस से डॉ कुलदीप सिंह, डॉ वीके वर्मा, डॉ एके कुशवाहा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन सीओ सिटी सतेंद्र भूषण तिवारी ने किया।