बस्ती। 30जुलाई सम्मान कोई छोटा या बड़ा नहीं होता, सम्मान हमें और कुछ बेहतर करने की ऊर्जा प्रदान करता है, यह विचार जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने व्यक्त करते हुए कहा कि हमें सदैव अपने कर्तव्य दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज हित में कुछ बेहतर करने का प्रयास करते रहना चाहिए, वह प्रेस क्लब बस्ती के सभागार में आयोजित प्रेमचंद साहित्य एवं जन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में सम्मानित किए जाने के बाद व्यक्त किया, यह सम्मान उन्हें सामाजिक सरोकारों से जुड़कर वर्ष भर सक्रिय भूमिका निभाने के लिए दिया गया, कुलदीप सिंह के सम्मानित किए जाने पर मित्रों, स्काउट गाइड से जुड़े शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।