श्री अंजनी नंदन आश्रम को मिले नए महंत, जयनारायण दास ने संभाली गद्दी

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम अयोध्या के प्रतिष्ठित श्री अंजनी नंदन आश्रम, रामसेवकपुरम को बुधवार को अपना नया महंत मिल गया है। स्व. महंत रामसूरत दास महाराज के त्रयोदश संस्कार और भंडारे के अवसर पर, अयोध्या नगरी के संत-महंतों ने सर्वसम्मति से जयनारायण दास को आश्रम का नया महंत नियुक्त किया।
महंताई समारोह के दौरान, साधुशाही परंपरा के अनुसार जयनारायण दास को कंठी, चादर और तिलक देकर महंती की मान्यता प्रदान की गई। उपस्थित संत-महंतों ने महज्जरनामे पर हस्ताक्षर कर इस नियुक्ति को औपचारिक रूप दिया। नवनियुक्त महंत जयनारायण दास ने इस सम्मान पर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर, महंत जयनारायण दास ने प्रतिज्ञा की कि वे महंत पद और मंदिर की गरिमा को कभी धूमिल नहीं होने देंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि आश्रम में ठाकुर जी की सेवा, गौ सेवा, संत सेवा, विद्यार्थी सेवा और आगंतुक सेवा सुचारू रूप से चलती रहेगी। उन्होंने अपने गुरुदेव के आदर्शों पर चलते हुए आश्रम के सर्वांगीण विकास और उसकी समृद्धि की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया। मंदिर में सभी उत्सव और त्योहार पारंपरिक रूप से मनाए जाते रहेंगे।
समारोह में श्रीरामवल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास, सुग्रीवकिला के स्वामी अनंत पद्मनाभाचार्य, रामकथाकुंज के महंत डॉ. रामानंद दास, खाकचौक के श्रीमहंत बृजमोहन दास, महंत रामअवतार दास रामायणी, कनक महल के श्रीमहंत सीताराम दास महात्यागी सहित कई प्रमुख संत-महंत और भक्तजन उपस्थित रहे। नवनियुक्त महंत ने सभी पधारे हुए संतों का अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत और सम्मान किया।