एनटीपीसी टांडा द्वारा नवनिर्मित ए.एन.एम. सेंटर का लोकार्पण

अम्बेडकर नगर –  एनटीपीसी टांडा द्वारा दिनांक 28.07.2023 दिन शुक्रवार को जोतजैना ग्राम सभा में स्थित मखदूमनगर गाँव में नैगमिक सामाजिक दायित्व-सामुदायिक विकास योजना के तहत नवनिर्मित ऑक्सिलरी नर्सिंग मिडवाइफरी (एएनएम) केंद्र का लोकार्पण मुख्य अतिथि अविनाश सिंह (आईएएस), जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बी.सी.पलेई, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी टांडा ने केंद्र को सार्वजनिक उपयोग के लिए सौंप दिया। यह केंद्र ग्रामीणों के प्राथमिक उपचार और मातृ एवं शिशु देखभाल के लिए सहयोग परक रहेगा। इस आयोजन पर जिलाधिकारी ने गाँव की महिलाओं से बात की और उन्हें आवश्यकता पड़ने पर नवनिर्मित ए.एन.एम. केंद्र का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा यह पहल गांव की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगी। फिर उन्होंने एनटीपीसी टांडा द्वारा नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम में श्री पलेई ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य एनटीपीसी टांडा की सामाजिक नैगमिक दायित्व एवं सामुदायिक विकास की प्राथमिकताओं का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है एवं समस्त परियोजना प्रभावितों को चिकित्सा और स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्रतिबद्धता है। ग्राम मखदूमनगर स्थित इस ए.एन.एम. केंद्र का निर्माण एनटीपीसी टांडा की सी एस आर-सी डी के अंतर्गत कराया गया है जिससे आस पास के लगभग 2000 से अधिक ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्वक चिकित्सा सेवाएं सुलभ कराई गयीं हैं।‘‘

यह उद्घाटन अविनाश सिंह (आईएएस), जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर, बी.सी.पलेई, मुख्य महाप्रबंधक, (एनटीपीसी टांडा), डॉ श्री कांत शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अम्बेडकर नगर, सदानन्द गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व),सचिन यादव उप जिलाधिकारी, अतुल गुप्ता, महाप्रबंधक (परियोजना), श्रीमती मंजू, ग्राम प्रधान मखदूम नगर, रजनीश कुमार खेतान, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), एवं एनटीपीसी टांडा के वरिष्ठ अधिकारीयों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन परवेज खान, आर एंड आर, एनटीपीसी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *