अम्बेडकर नगर – मोहर्रम जुलूस के दृष्टिगत अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण/निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशन में समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत जुलूस के गुजरने वाले स्थानों/मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है जो ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहकर जुलूस/कार्यक्रम को सफल संपन्न करा रहे हैं।समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की जा रही है।सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने,साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।