बस्ती, 29 जुलाई,
नगर पंचायत नगर में आज अध्यक्ष नीलम सिंह राना के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का तीसरा चरण शुरू हुआ।इस दौरान अध्यक्ष नीलम सिंह राना तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह हाथों में झाड़ू और फावड़ा लिए साफ सफाई करते नजर आए। वार्ड संख्या चार अटल नगर में सुबह 7 बजे सफाई कर्मियों की टीम और स्थानीय लोग स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए सड़कों पर निकल पड़े। वार्ड के बरवनिया और खुटहन मुहल्लों में हर गली कूचों की सफाई करने के बाद सड़कों पर चूना डाला गया। सफाई कर्मियों ने नालियों में ब्लीचिंग पाउडर डाला तथा सड़क किनारे उगे घास को छील कर कूड़ा गाड़ियों में रखा। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने लोगों से अपील किया कि घर के सामने कूड़ा न फेंके और मुहल्ले को साफ रखें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ नगर , स्वस्थ नगर , समृद्ध नगर और सुन्दर नगर हमारा उद्देश्य है। श्रीमती राना ने सभासद के के और मुहल्ले वासियों की मांग पर खुटहन में नाली तथा सड़क निर्माण का कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कई सभासद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।