बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज के विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु दिनाँक 21 मई से 10 जून 2025 तक बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज बस्ती में नई, खोज, खेल – खेल में सिखने हेतु समर कैम्प का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यार्थियों ने नियमित पढ़ाई से भिन्न भिन्न रोचक गतिविधियों का आनन्द लिया।
समर कैम्प में प्रतिदिन योग, व्यायाम कराया गया ।
साथ ही में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के खेल कुद, सिलाई, रंगाई, मिट्टी कला , बागबानी, कुंकिग प्राथमिक उपचार, साइबर सुरक्षा एवं भ्रमण कराते हुए।
आज दिनांक 10 जून 2025 को प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने समर कैम्प का समापन किया।
इस समर कैम्प के आयोजन में अलसबा एवं आरिफा खातून ने निरन्तर उपस्थिति रहकर अपना योगदान प्रदान किया गया ।