अंबेडकर नगर 29 जुलाई 2023।जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीटी का निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया गया। जिसमें डॉ अंकिता पाठक 27 जुलाई 2023 से अनुपस्थित चल रही हैं, अवधेश कुमार शर्मा हेल्थ सुपरवाइजर जो 24 जुलाई से अनुपस्थित चल रहे हैं ,नीरज कुमार श्रीवास्तव ओटी असिस्टेंट जो आज अनुपस्थित पाए गए, भूपेश कुमार वर्मा, डॉ दिग्विजय प्रताप सिंह तथा डॉ प्रिया मौर्या जो आज अनुपस्थित पाए गए। जिस पर नाराज जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान पाया गया कि रजिस्टर में रामनाथ लैब असिस्टेंट जो 21 जुलाई से अनुपस्थित चल रहे हैं, पूनम देवी जो 20 जुलाई से अनुपस्थित चल रही हैं। जिस पर नाराज जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड के बारे में, मेडिसिन कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, ओपीडी कक्ष तथा साफ सफाई का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाएगी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एमओआईसी को सख्त निर्देश दिया गया कि नियमित साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। तथा अस्पताल जो भी मरीज आए उनकी तथा उनके परिवार के प्रति अच्छा व्यवहार करें तथा उनके लिए बैठने की व्यवस्था ,पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था नियमित बनाए रखें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें।इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी भीटी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा उपस्थित रहे।
Post Views: 71