लखनऊ राजधानी में बंगाली वेज-नॉनवेज व्यंजनों के लिए खासी पहचान बना चुके आनंदो कैटर्स ने अब रिटेल सेक्टर में कदम रखते हुए ‘आनंदो फूड’ के नाम से अपने पहले रेस्टोरेंट की शुरुआत कर दी है। आलमबाग क्षेत्र के आनंद नगर चौराहे पर खोले गए इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन प्रसिद्ध बंगाली शेफ और आनंदो कैटर्स के डायरेक्टर श्रीकांत बनर्जी ने किया।बनर्जी ने बताया कि लखनऊ में शुद्ध बंगाली स्वाद वाले व्यंजन बेहद कम मिलते हैं और इसी मांग को देखते हुए यह नया रेस्टोरेंट शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां उच्च गुणवत्ता वाला ताज़ा भोजन किफायती दरों पर उपलब्ध है, जिसमें वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के व्यंजन शामिल हैं। रेस्टोरेंट में फास्ट फूड, स्टार्टर, चाउमीन और मोमोज की विशेष वैरायटी भी हर समय तैयार रहती है।उन्होंने कहा कि 5 लोगों से लेकर 5 हजार तक के लिए किसी भी कार्यक्रम – चाहे कथा हो, पार्टी हो या तेरहवीं – के लिए खाना बुक किया जा सकता है। ग्राहक की पसंद के अनुसार खांटी देसी नॉनवेज, पंजाबी स्टाइल या किसी भी खास स्वाद में खाना उपलब्ध कराया जा सकता है।इसके साथ ही, रोजाना वेज-नॉनवेज टिफिन सेवा भी यहां से उपलब्ध है, जिसे फोन के माध्यम से ऑर्डर किया जा सकता है।यह रेस्टोरेंट आलमबाग थाने से रेलवे इंडोर अस्पताल को जाने वाली सड़क पर स्थित है और स्वाद के शौकीनों के लिए जल्द ही एक पसंदीदा ठिकाना बनने की ओर अग्रसर है।