राजकीय कन्या इंटर कालेज की छात्राओं को राजभवन बस्ती का कराया गया भ्रमण 

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) समर कैंप कार्यक्रम के अंतर्गत निर्देशित गतिविधि में प्राकृतिक तथा ऐतिहासिक स्थल के भ्रमण हेतु प्रधानाचार्या डॉक्टर अपर्णा भारद्वाज के नेतृत्व में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती की छात्राओं को राजभवन बस्ती का भ्रमण कराया गया राजमाता आशिमा सिंह सेवानिवृत्त आई आर एस के द्वारा छात्राओं को बस्ती के इतिहास में राजभवन के योगदान के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला गया बच्चों को प्रश्नोत्तरी तथा कविता के माध्यम से रोचक जानकारी दी गई सन 1904 के बिलियर्ड्स टेबल , राजमहल के पुरातात्विक वस्तुओं अष्टधातु की प्रतिमा ,सरोवर सैकड़ों वर्ष पुराने वट वृक्ष युद्ध के समय के महत्व वाले स्थलों तथा सोलहवीं शताब्दी में निर्मित मंदिर तथा वहां के प्रतिमा के महत्व पर विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गई राजमाता से मिल कर छात्राओं में उत्साह और प्रसन्नता का संचार हुआ इस रूचिपूर्ण मनोरंजक और ज्ञानवर्धक यात्रा में प्रधानाचार्या डॉक्टर अपर्णा भारद्वाज , सेवा निवृत्त शिक्षिका आदरणीया शाइस्ता अफरोज मैडम ,श्रीमती उम्मए सलमा मैडम श्रीमती मानवी सिंह तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।