नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ विद्युत उपकेंद्र घेराव

बस्ती – नगर पंचायत कप्तानगंज के टिनिच रोड पर सोमवार को रात में केबल गर्म होकर जलकर कट गया,और विद्युत सप्लाई बाधित हो गई।सभी विद्युत उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी में जागकर रात बितानी पड़ी।

दूसरे दिन मंगलवार को लाइनमैन ने केबल बदलकर लगाई।विद्युत सप्लाई लगते ही केबल हीट होकर जलने लगी और कट कर गिर गई।इससे आजिज आकर आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौधरी के साथ विद्युत उपकेंद्र कप्तानगंज का घेराव किया और जेई से समस्या का समाधान और एसडीओ बस्ती से मोबाइल पर बात करके केबल बदलवाकर लगवाने की मांग किया।

मौके पर जेई राजित राम ने बताया विभागीय लिखा पड़ी कर केबल का डिमांड किया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौधरी ने एसडीओ बस्ती से बात किया तो बताया गया बुधवार को दूसरी केबल ज्यादा क्षमता का लगाया जाएगा। मौके पर मनोज उपाध्याय, शिवम कसौधन, संदीप कसौधन, ऋषि सोनी, श्रीचंद कसौधन, द्वारिका कसौधन,सचिन, अंगद, राकेश चौधरी हृदय राम यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।