भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने सोहावल ब्लॉक में सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या सोहावल, सोमवार भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने सोहावल ब्लॉक में एक पंचायत आयोजित कर किसानों की समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अनुपम वर्मा को पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव की अध्यक्षता में हुई इस पंचायत का संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया। किसानों ने बीडीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
फरीद अहमद ने मुख्य रूप से छुट्टा सांड और आवारा पशुओं की समस्या को उठाया। उन्होंने कहा कि इन पशुओं के कारण आए दिन लोग घायल हो रहे हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है। बार-बार शिकायत के बावजूद शासन-प्रशासन इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। पूरे झुंड के झुंड पशु सड़कों पर बैठे रहते हैं और खेतों में घुसकर फसलों को चौपट कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, ज्ञापन में सोहावल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गाँवों में खुले में शौच जाने को मजबूर लोगों के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई। कुछ लोगों को शौचालय निर्माण की पहली किस्त मिलने के बाद दूसरी किस्त जारी करने की भी अपील की गई, जिसके लिए जांच की मांग की गई। सुखवा ललकी पांडे का पुरवा में खुली नालियों की सफाई न होने से गंदगी और मच्छरों के प्रकोप का मुद्दा भी उठाया गया। किसानों ने मांग की कि नालियों की सफाई कर उन पर ढक्कन लगवाए जाएं ताकि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सके। साथ ही, हरिराम कुम्हार के घर से खरंजा निर्माण और शिवकुमार के घर से हरिराम के घर तक नाली निर्माण कराने की भी मांग की गई। पंचायत में खंड विकास अधिकारी अनुपम वर्मा स्वयं पहुंचे और किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाएगा।
इस अवसर पर किसान पंचायत में प्रमुख रूप से जवाहरलाल तिवारी, सविता मौर्या, आसमा निशा, शहजादी बेगम, राजू निषाद, अमरनाथ सिंह, दादा मगरू राम, दादा काशीराम, लालमति सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।