मिट्टी कुश्ती संघ के अयोध्या जिला अध्यक्ष बनाए गए राम अजोर यादव व जिला महासचिव खालिद पहलवान

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। शहर के ऐतिहासिक अखाड़ा हैदर उस्ताद इंदु पहलवान, खवासपुरा में सोमवार को मिट्टी कुश्ती संघ के प्रदेश महासचिव लालजी यादव का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई पूर्व पार्षद और वरिष्ठ पहलवान राम अजोर यादव ने की। इस अवसर पर क्षेत्र के कई नामचीन पहलवानों समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से राम अजोर यादव को मिट्टी कुश्ती संघ का जिला अध्यक्ष और अब्दुल खालिद पहलवान को जिला महासचिव नियुक्त किया गया। इस नई जिला कमेटी के गठन पर सभी ने खुशी जताई और कुश्ती के उत्थान के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। प्रदेश महासचिव लालजी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने स्वयं पहलवानी के बल पर भारतीय सेना में 20 वर्षों तक सेवा दी है और वर्तमान में रेलवे विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने मिट्टी कुश्ती के विकास और खिलाड़ियों के हित में हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि संघ की ओर से राष्ट्रीय स्तर की मिट्टी कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करने पर विचार चल रहा है। कार्यक्रम में राम अजोर यादव ने बताया कि अखाड़ा हैदर उस्ताद इंदु पहलवान की स्थापना वर्ष 1925 में हुई थी और यह अब अपने 100 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास को छू चुका है। उन्होंने कहा कि इस अखाड़े से हजारों पहलवान देश की सेनाओं में सेवा दे चुके हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस ऐतिहासिक अखाड़े के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। और आज हमें मिट्टी कुश्ती संघ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे साथी साथ लोगो ने मिट्टी कुश्ती की गौरवशाली परंपरा को सहेजने का संकल्प दोहराया।
प्रमुख उपस्थित पहलवानों में उस्ताद खालिद पहलवान, अजीज पहलवान, अब्दुल वाहिद, मकसूद, मोहम्मद इस्माइल, निहाल, भोला, अमित, रवि, गोलू, घनश्याम पहलवान फौजी, राजन पहलवान, अंकित, नितिन, अनुज पहलवान, मंशाराम, बद्दन और शिव पूजन प्रमुख रूप से शामिल रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी पहलवानों और संघ पदाधिकारियों ने मिट्टी कुश्ती को ओलंपिक स्तर तक पहुँचाने के लक्ष्य पर एकजुटता दिखाई।