संवाददाता अनुराग उपाध्याय
बिहार / प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाजार में लड़ते लड़ते दो जानवर में एक कुएं में गिरा और तड़पता रहा जब आस पास के व्यापारियों ने कुआं से आ रही आवाज सुनी तो जाकर कुआं में देखा तो आवारा जानवर गिरा था तो तुरंत इसकी सूचना क्षेत्रीय पत्रकारों को दी तो इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को अवगत कराया तो उन्होंने देर न करते हुए मौके पर उपनिरीक्षक घनश्याम व दो कांस्टेबल को मौके पर भेजा,वहीं फायर ब्रिगेड की टीम शिकायत के घंटों बाद पहुंची तब तक शिवाकांत यादव निवासी उमरी कोटिला किसी अपने कार्य से लालगोपालगंज जा रहे थे, तो उन्होंने ने देर ना करते हुए तुरंत कुएं में हिले और रस्सी की मदद और व्यापारियों /क्षेत्रीय लोगो की मदद से जानवर को बाहर निकाला बाहर निकालने के बाद जब सब अपने-अपने घर को जा रहे थे,तभी उसके बाद फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर लोगों से जानकारी जुटाना शुरू किए तो मौके पर फायर ब्रिगेड के अधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया,औऱ क्षेत्रीय लोगो का कहना हैं, कि ऐसे में ज्यादा समय बितता तो जानवर की मौत भी हो सकती थी, लेकिन शिवाकांत यादव के हौसले और जज्बे को समस्त व्यापारी और क्षेत्रीय लोग कर रहे प्रशंसा और कुछ पुरस्कार भी किए भेंट, वही फायर ब्रिगेड की लापरवाही पर आक्रोशित दिखे व्यापारी और क्षेत्रीय लोग अब देखना है कि उच्च अधिकारियों द्वारा कैसे फायर ब्रिगेड को जागृत करने का प्रयास किया जाता है।