लेखा विभाग के कार्मिकों का स्थानांतरण अब मेरिट आधारित ऑनलाइन प्रक्रिया से, मानव सम्पदा पोर्टल पर 5 जून तक भरें विकल्प

लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार के आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय के अधीन कार्यरत लेखा संवर्ग के कार्मिकों का स्थानांतरण अब पूरी तरह से ऑनलाइन और पारदर्शी प्रक्रिया से किया जाएगा। स्थानांतरण नीति वर्ष 2025-26 के अंतर्गत यह प्रक्रिया मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से मेरिट बेस्ड ऑनलाइन संपन्न कराई जाएगी।इस व्यवस्था के तहत लेखाकार/सहायक लेखाकार, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक/लेखा परीक्षक और सहायक लेखाधिकारी जैसे पदों पर लंबे समय से कार्यरत कार्मिकों का स्थानांतरण किया जाएगा। निदेशक साधना श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानांतरण की पूरी जानकारी निदेशालय की वेबसाइट http://upiaad.up.gov.in पर उपलब्ध है।कार्मिकों को 31 मई से 5 जून 2025 तक मानव सम्पदा पोर्टल पर जाकर अपने 10 विकल्प भरने होंगे। ये विकल्प कार्मिक स्वयं पोर्टल पर भरेंगे। यदि भरे गए विकल्प किसी खुले पद से मेल खाते हैं, तो पोर्टल स्वतः ही उन्हें उसी जिले में स्थानांतरित कर देगा। विकल्पों का मेल न होने पर किसी भी उपलब्ध जिले या कार्यालय में स्थानांतरण कर दिया जाएगा।निदेशक ने यह भी स्पष्ट किया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के सिद्धांत पर आधारित होगी, जिससे किसी प्रकार के व्यक्तिगत प्रभाव या पक्षपात की संभावना नहीं रहेगी। स्थानांतरण से संबंधित संपूर्ण कार्यवाही डिजिटल प्रणाली द्वारा संचालित की जाएगी, जिससे व्यवस्था अधिक प्रभावी और सुचारु हो सकेगी।इस नई प्रक्रिया से जहां कर्मचारियों को अपनी पसंद के जनपद में स्थानांतरण पाने का अवसर मिलेगा, वहीं प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी पदस्थापन में संतुलन और गति आएगी।