Basti
आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ IAS अखिलेश सिंह कमिश्नर बस्ती मंडल ने ’मीडिया मंच’ पत्रिका के नए अंक का किया विमोचन।श्री सिंह ने कहा कि पिछले 27 सालों से अनवरत प्रकाशित होने वाली ’मीडिया मंच’पत्रिका में विविधता, विश्लेषण और समसामयिकता बरकरार है। 27 वर्ष पूर्ण होने पर मीडिया मंच के संपादक टीबी सिंह को बधाई देते हुए कमिश्नर ने पत्रिका के शाश्वत यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर PCS सुरेंद्र प्रसाद यादव अपार आयुक्त,PCS मनोज कुमार तिवारी अपर आयुक्त, बस्ती के वरिष्ठ पत्रकार के वरिष्ठ पत्रकार मजहर आजाद (PTI), नवभारत के स्टेट हेड राजेश मिश्र, मीडिया मंच के समाचार संपादक वीरेंद्र सिंह आदि पत्रकार उपस्थित थे।