बनकटी ,आदर्श नगर पंचायत बनकटी में आज दिनांक 30/5 2025 को ” अहिल्या देवी होलकर” जी के 300 जयंती के अवसर लोहिया नगर पंचायत के विद्यालयों में चित्रकला एवं निबन्ध की प्रतियोगिता कराई गई।कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी रिचा सिंह, अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला, आशीष श्रीवास्तव, प्रवेश कुमार दुबे, अतुल पाल, दीपिका वर्मा,भगवानदीन,सूरज यादव,भोलू पाल, राधेश्याम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।