राष्ट्रीय छह रोग उन्मूलन अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाने के लिए किसान रेडियो 90.4FM से आर जे अनिल और आर जे जया को आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान कार्यक्रम ए.एन.एम.टी.सी सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान प्रदान किया गया।
रेडियो स्टेशन द्वारा अभियान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को जनसामान्य तक पहुँचाने, नियमित रूप से कार्यक्रम प्रसारित करने और समाज को रोगों के प्रति जागरूक करने में निभाई गई सराहनीय भूमिका के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि, जनसंचार के माध्यम से स्वास्थ्य संदेशों का प्रचार-प्रसार बेहद प्रभावशाली होता है और इस दिशा में किसान रेडियो की भूमिका प्रशंसनीय रही है।”
रेडियो के आरजे,अनिल चतुर्वेदी, जया दुबे, मनीषा, और संपूर्ण स्टाफ को इस अवसर पर बधाई दी गई और भविष्य में भी इसी प्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने की आशा व्यक्त की गई।