बहराइच 22 मई। प्रचालन क्षेत्र प्रमुख ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल बहराइच द्वारा 23 से 25 मई 2025 जनपद बहराइच एवं भिनगा (श्रावस्ती) के विभिन्न स्थानों पर सिम-सेल कैंप का आयोजन कर रहा है। इस कैंप में इच्छुक व्यक्ति नए 4जी सिम लेकर अथवा एमएनपी कराकर बीएसएनएल के आकर्षक व किफ़ायती प्लानों को लेकर तीव्र इन्टरनेट सुविधा का लाभ उठा सकते है तथा वर्तमान ग्राहक अपने 2जी/3जी सिम को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 4-जी में अपग्रेड करा सकते है।