कुदरहा,बस्ती। बहादुरपुर विकास क्षेत्र के सैफाबाद गांव में बुधवार को पंच कुंडीय यज्ञ का अनुष्ठान आयोजित हुआ। जिसमें गांव व क्षेत्र के तमाम श्रद्धालु शामिल हुए।
आचार्य बृजेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, संजय गुप्ता, सुरेश अग्रहरि की टोली के द्वारा आगामी नवंबर माह में 151कुंडीय यज्ञ अनुष्ठान के उपलक्ष्य में गांव गांव घर घर पंचकुंडीय यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। जिससे तहत पंच कुंडीय यज्ञ अनुष्ठान में गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ आहुति डाली और प्रसाद ग्रहण किया। आचार्य बृजेश गुप्ता ने यज्ञ में शामिल लोगों को अनुष्ठान के महत्व को बताया ।और नशा उन्मूलन व परिवार निर्माण पर विशेष रुप चर्चा किया।
कार्यक्रम आयोजक राम कमल सिंह, विनोद सिंह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह,राघवेन्द्र सिंह,दीपू, अर्जुन प्रसाद,अरविंद, डब्ल्यू मौर्या,जय प्रकाश यादव,देव प्रभाकर उपाध्याय, गुड्डू सिंह, गोलू सहित तमाम लोग शामिल हुए।