बस्ती: जिला मुख्यालय के अधिवक्ताओं के वाहन के लिए जिला प्रशासन ने पार्किंग की जगह उपलब्ध कराने का दावा किया है। एडीएम प्रीतपाल सिंह चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तिरंगा चौराहे के पास से अतिक्रमण हटवा कर यह भूमि पार्किंग के लिए निर्धारित कर दी गई है। मंगलवार को वह एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, महामंत्री मारुत कुमार शुक्ला के साथ पार्किंग स्थल गए। वहां पर जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटवाया। अधिवक्ताओं को पीडब्लूडी कार्यालय से सटी भूमि खाली करा कर उपलब्ध कराई गई है। उसके सामने चर्च के तरफ भी पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया है। हालांकि टैक्सी यूनियन के लोगों ने अधिवक्ताओं को उक्त स्थल आवंटित करने का विरोध किया। मगर प्रशासन विरोध को दरकिनार करते हुए अतिक्रमण को खाली करा दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री ने प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।