शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या का जलवा यश पाठक सहित 40 खिलाड़ियों ने किया क्वालीफाई

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय अयोध्या
प्रयागराज, 18 मई: प्रयागराज में 15 से 18 मई तक आयोजित चार दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का गौरव बढ़ाया। जिला राइफल क्लब, अयोध्या के कुल 40 खिलाड़ियों ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सभी ने आगामी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। खिलाड़ियों के इस बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय उनके कोच शनि कुमार वर्मा को दिया जा रहा है। सीनियर मैन कैटेगरी में यश पाठक (पुत्र शरद पाठक बाबा), उमंग पाठक (पुत्र नरेंद्र पाठक) और श्रेयांस सिंह ने अपनी निशानेबाजी से सभी को प्रभावित किया। वहीं, सब यूथ कैटेगरी में सिद्धार्थ और राजवीर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। महिला वर्ग में सरिता वर्मा और ज्योत्सना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक अंक हासिल किए। विशेष रूप से, एडीएम प्रशासन अयोध्या, अनिरुद्ध सिंह ने भी प्रतियोगिता में अपनी निशानेबाजी का जौहर दिखाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। कोच शनि कुमार वर्मा ने बताया कि यह अयोध्या के लिए गर्व का क्षण है कि उनके सभी 40 खिलाड़ियों ने स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और लगन की सराहना की। खिलाड़ियों ने भी अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय मुख्य रूप से कोच शनि वर्मा के मार्गदर्शन और प्रशिक्षण को दिया। इस अवसर पर भारतीय शूटिंग कोच दीपक दुबे ने सभी क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अयोध्या के इन युवा निशानेबाजों ने अपनी प्रतिभा से यह साबित कर दिया है कि वे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अयोध्या का नाम रोशन करने की क्षमता रखते हैं।