नौतनवा (महराजगंज) सोनौली पुलिस ने 90 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
मिले खबर के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी के रोकथाम के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत सोनौली थाने की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर धौरहरा चौराहे पर जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी करने लगी। तलाशी के दौरान युवक के पास से 90 शीशी (69 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। जिसे नेपाल भेजने के फिराक में था। पकड़े गए युवक को पुलिस ने स्थानीय थाने पर लाकर पूछताछ करने लगी। पुलिसिया पूछताछ के दौरान पकड़े गये युवक की पहचान मकसेव पुत्र अली अहमद निवासी वार्ड नंबर 8 मधुबन नगर नौतनवा के रूप में हुयी।
इस संबंध में सोनौली कोतवाल अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि एक युवक के पास से 90 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
इस दौरान चौकी प्रभारी बृजभान यादव,कांस्टेबल रोशन लाल प्रजापति, चंद्र प्रकाश यादव, बबलू कुमार मौजूद रहे।