जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर (खलीलाबाद)।
स्थानीय जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन (PTM) का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में प्ले-वे से लेकर कक्षा 9वीं और 11वीं तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने कक्षा अध्यापकों से परीक्षा परिणाम प्राप्त किया और अपनी शैक्षणिक प्रगति पर अभिभावकों के साथ चर्चा की।
छात्रों ने जब अपने प्रदर्शन की तुलना सहपाठियों से की तो उनमें उत्साह देखने को मिला। वहीं अभिभावकों ने बच्चों की प्रगति देख संतोष जाहिर किया और विद्यालय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय में अनुशासित वातावरण और गुरू-शिष्य परम्परा का उत्तम निर्वहन हो रहा है।
शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन के अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी एवं प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया और अध्यापकों से विद्यार्थियों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई देते हुए विद्यार्थियों को भविष्य के लिए प्रेरित किया।
अपने संबोधन में डॉ. उदय ने कहा कि विद्यालय अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “समय अमूल्य है, इसे व्यर्थ न गवाएं। एक निश्चित लक्ष्य तय कर ईमानदारी और मेहनत से कार्य करें तभी जीवन में सफलता संभव है।”
प्रधानाचार्य श्री रविनेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि एकेडमी की कक्षाएं 3 मार्च से संचालित थीं, जो अब 30 दिनों की ग्रीष्मावकाश के लिए स्थगित हैं। पढ़ाई पुनः 1 जुलाई से प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि छुट्टियों में बच्चों को एसाइनमेंट दिए गए हैं और अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को एसाइनमेंट पूरा कराने में सहयोग करें।
इस अवसर पर यह भी अवगत कराया गया कि विद्यालय में सभी कक्षाओं सहित कक्षा 11वीं में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अभिभावक विद्यालय पहुंचकर अपने बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं।