कुदरहा, बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के हथियांव खुर्द चौराहे पर रविवार की देर कुदरहा-लालगंज मार्ग पर कुदरहा की तरफ से आ रही डीजे लदी पिकप गाड़ी मोटरसाइकिल सवार युवक को सामने से ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायलल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से सीएचसी कुदरहा पहुंचाया। जांच में चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।
कलवारी थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी 27 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र राम हरख पल्सर गाड़ी से अपने ससुराल पाकड़डाड से वापस घर जा रहा था। वह लालगंज थानाक्षेत्र के हथियांव खुर्द चौराहे पर पहुंचा ही था कि कुदरहा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार में डीजे लदा पिकअप गाड़ी सामने से ठोकर मार दिया। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ले गए जहा चिकित्सको ने अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज कुदरहा रामानंद सिंह पहुंचे और शव को पीएम के लिए भेज दिए। अनिल पांच भाई व पांच बहन में सबसे बड़ा था। वह घर का बहुत ही होनहार था। विदेश में रहकर पूरे परिवार का जीविको पार्जन चलाता था। पत्नी सीमा और चार साल की बेटी अनुराधा का रो-रो कर बेसुध हो जा रही थी।
इस संबंध में चौकी प्रभारी कुदरहा रामानंद सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।