अयोध्या एवं देवीपाटन मण्डल में खरीफ उत्पादकता गोष्ठी सम्पन्न, कृषि मंत्री ने दलहन-तिलहन उत्पादन पर दिया जोर

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के सभागार में अयोध्या एवं देवीपाटन मण्डल की मण्डल स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के माननीय मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, रुदौली विधायक श्री रामचंद्र यादव, सचिव (कृषि) उ0प्र0 शासन श्री रवीन्द्र, आयुक्त अयोध्या मण्डल श्री गौरव दयाल, आयुक्त देवीपाटन मण्डल श्री शशि भूषण लाल सुशील, कृषि निदेशक उ0प्र0 श्री जितेन्द्र कुमार तोमर सहित लखनऊ, अयोध्या तथा देवीपाटन मण्डल के मुख्य विकास अधिकारीगण, संयुक्त कृषि निदेशक अयोध्या मण्डल डा0 ए0के0 मिश्र, एवं कृषि व अन्य सहयोगी विभागों के मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी तथा अयोध्या एवं देवीपाटन मण्डल के प्रगतिशील कृषकगण शामिल हुए।
गोष्ठी का शुभारम्भ माननीय कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में आये हुए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का बुक एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।
आयुक्त अयोध्या मण्डल श्री गौरव दयाल ने खरीफ अभियान 2025 के अंतर्गत अयोध्या मण्डल में 6.78 लाख हेक्टेयर क्षेत्र आच्छादित किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति के लिए क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा तहसीलवार/विकासखण्डवार लक्ष्य विभाजन कर प्रयास किए जाने की बात कही। आयुक्त देवीपाटन मण्डल श्री शशि भूषण लाल सुशील ने अपने मंडल के खरीफ अभियान के लक्ष्य एवं चुनौतियों को प्रस्तुत करते हुए बताया कि लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। सचिव कृषि, सहकारिता, ग्राम्य विकास श्री रवीन्द्र ने अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं एवं गतिविधियों से अवगत कराते हुए संबंधित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान भाइयों से इस प्रकार के कार्यक्रमों से जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
कृषि निदेशक उ0प्र0 श्री जितेन्द्र कुमार तोमर ने प्रदेश में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी देते हुए किसानों से संतुलित उर्वरक प्रयोग करने का आग्रह किया।
माननीय कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने संबोधन में दलहन और तिलहन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाने की बात कही। उन्होंने किसान भाइयों से दलहन एवं तिलहन के उत्पादन पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी बताया कि खरीफ अभियान के मद्देनजर सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारित किया जा रहा है और देश एवं प्रदेश को दलहन एवं तिलहन में आत्मनिर्भर बनाना सरकार की प्राथमिकता है। गोष्ठी में अयोध्या एवं देवीपाटन मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रगतिशील किसानों, एफपीओ, कृषक समूहों एवं कृषि सखियों द्वारा उठाए गए समस्याओं और प्रश्नों का संबंधित अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा समाधान किया गया। इस अवसर पर प्रगतिशील किसानों एवं एफपीओ को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। उपस्थित कृषकों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम के अंत में संयुक्त कृषि निदेशक, अयोध्या मण्डल, डा0 ए0के0 मिश्र ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कृषकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।