Basti
थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा एक बिछड़े परिवार को मिलाया गया, आपसी मतभेद के कारण परिवार टूटने की कगार पर था आपको बताते चलें कि थाना पैकोलिया क्षेत्र के ग्राम इटवा कुनगाई निवासी मो0 इसहाक पुत्र सुल्तान अली द्वारा प्रा0पत्र दिया गया कि मेरी बेटी रिफाज व दामाद मो0 जमाल पुत्र यार मोहम्मद सा0 तेनुआ थाना पैकोलिया जनपद बस्ती के मध्य परिवारिक विवाद है। आवेदक द्वारा दिये गए तहरीर पर दोनों पक्षों को प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया के अथक प्रयास से दम्पति के टूटे हुए परिवार को आपसी बातचीत के माध्यम से मिलाया गया तथा दोनों पक्ष पति-पत्नी एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक रहने के लिए तैयार है।
प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया मय पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त दम्पति को मिठाई खिलाकर रुकसत किया गया। पुलिस द्वारा किये गये कार्य की सराहना की गई प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया धर्मेन्द्र कुमार यादव जनपद बस्ती।उ0नि0 रामकलेश चौहान मय हमराह हे0का0 सुनील कुमार श्रीवास्तव, का0 जयेश कुमार खरवार, म0का0 श्वेता यादव थाना पैकोलिया जनपद बस्ती का प्रयास सरहनीय रहा ।