उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के कार्यालय पर लगा वाटर डिस्पेंसर 

नौतनवा /  महराजगंज ( अनुराग लक्ष्य) उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नौतनवां कार्यालय पर शुक्रवार भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वाटर डिस्पेंसर लगाया गया। इसके लगने बाजार करने आए लोगों को इस भीषण गर्मी में शुद्ध शीतल पेयजल निशुल्क उपलब्ध होगा । व्यापार मंडल कार्यालय पर कस्बे के व्यापारियों ने अध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया इस दौरान ब्रांच मैनेजर सत्य कुमार एवं व्यापारी नेता संतोष जायसवाल ने वाटर डिस्पेंसर का फीता काटकर उद्घाटन किया। बैंक मैनेजर सत्य कुमार ने कहा कि यह व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए बैंक की तरफ से छोटी सी पहल है जिससे कस्बे में बाजार करने आए लोगों को शुद्ध शीतल पेयजल के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहां की निश्चित ही व्यापारियों के हित के लिए बैंक द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है। इस दौरान मुख्य रूप से विंध्याचल अग्रहरी, रवि मद्धेशिया, अतीक अहमद, सरदार अमरिंदर सिंह, बृजेंद्र श्रीवास्तव संतोष लोहिया , बदरे आलम, विंध्याचल जायसवाल, अब्दुल वहाब कुरैशी, बबलू लारी, वसीम सिद्दीकी, राजा वैश्य, अमरजीत श्रीवास्तव, रतन गुप्ता एवं उमेश बेरीवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *