यह स्मृति द्वार आने वाली पीढ़ियों के लिए बनेगा प्रेरणा का स्रोत- अंकुर राज तीवारी
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर खलीलाबाद शहर के मोहल्ला बड़गो,में गुरुवार को एक भव्य एवं दिव्य आयोजन के अंतर्गत “महाराणा प्रताप स्मृति द्वार” का भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी ने शिरकत की और विधिवत पूजन के साथ स्मृति द्वार निर्माण की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा,“यह स्मृति द्वार आने वाली पीढ़ियों को महाराणा प्रताप जी के अदम्य साहस, आत्मसम्मान और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देगा। यह द्वार न सिर्फ़ उनकी स्मृति को जीवित रखेगा, बल्कि उनके बलिदानों की गाथा भी हर समय स्मरण कराएगा। महाराणा प्रताप हमारे आराध्य हैं और सदैव रहेंगे।”
इस भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों में वीरेंद्र सिंह राजपूत, मुकेश सिंह, सूर्यभान सिंह, दिनेश सिंह, नन्दे सिंह, धनंजय सिंह, विनीत चड्ढा, हरीलाल गुप्ता, पवन जायसवाल, गोलू सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, राजू सिंह, लब्बी सिंह, सत्यपाल सिंह, मन्नू सिंह, रविंद्र सिंह, कल्लू सिंह, शैलेश सिंह, रणवीर सिंह, देव प्रकाश सिंह, अरविंद परमार, पंकज मिश्रा, राकेश वर्मा, रिंकू सिंह, मुन्ना सिंह, उज्जवल सिंह, वेद प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में सम्मानित जनों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को सफल बनाया।
वही इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने अंकुर राज तिवारी का आभार जताते हुए कहा कि स्मृति द्वार के निर्माण से क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और गौरव को नई पहचान मिलेगी।