बस्ती। जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरागल गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 16 वर्षीय किशोरी का शव घर के प्रथम तल पर पंखे से लटकता मिला। मृतका संतकबीरनगर जिले की निवासी थी और कुछ दिन पहले ही अपनी मां के साथ अपने नाना के घर आई थी।
सुबह काफी देर तक जब किशोरी कमरे से बाहर नहीं आई, तो उसकी मां पुष्पा देवी उसे जगाने पहुंची। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा, जहां किशोरी का शव पंखे से लटकता मिला। यह दृश्य देख परिवार में चीख-पुकार मच गई। दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर दुबौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की गहन जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।