अपर आयुक्त के पद पर पदोन्नत हुए डॉ. शमशेर जमदग्नि।

 

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

वाराणसी : उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग की ओर से वाराणसी में विगत 3 वर्षों से संयुक्त आयुक्त पद पर तैनात डॉ. शमशेर जमदग्नि को पदोन्नति प्रदान कर प्रयागराज अपर आयुक्त के पद पर तैनाती की गई है। डॉ. शमशेर जमदग्नि ने प्रयागराज में कार्यस्थल पर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उल्लेखनीय है कि डॉ. शमशेर जन्मदग्नि एक अधिकारी होने के साथ ही अच्छे साहित्यकार भी हैं। इनकी रचनाएं जैसे मैं भारत वर्ष हूँ एवं काव्यांजलि की कलियां हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के जिला पुस्तकालयों और राजकीय महाविद्यलयों के लिए अनुमोदित हैं। कहा जा रहा है कि इनकी नई तैनाती से प्रयागराज में जी एस टी राजस्व संग्रह में वृद्धि होगी।